लड़की, प्यार और iPhone
वैभव मेहरा की दिल्ली के एक BPO में नई नई नौकरी लगी थी और कुछ ही दिनों में उसकी दोस्ती टीम में काम करने वाली तान्या बजाज से हो गई। बातों ही बातों में वैभव को पता चला कि तान्या को नये फोन खरीदने का बहुत शौक है और वो काफी समय से 1.5 लाख वाला नया iPhone लेने का प्लान बना रही है। बस फिर क्या वैभव ने Valentine day पर तान्या को iPhone गिफ्ट करके Propose करने का सोचा। हालांकि वैभव की starting सैलरी सिर्फ 30 हजार per month ही थी लेकिन Apple वाले 24 months की No Cost EMI दे रहे थे तो उसने सोचा कि सिर्फ 6-7 हजार per month की EMI ही तो देनी पड़ेगी, दे दूंगा। फिर वैभव ने नया iphone खरीदकर तान्या को गिफ्ट करते हुए Office में सबके सामने propose किया और तान्या वैभव का अपने लिए ऐसा प्यार देखकर मना नहीं कर पाई। इसके बाद दोनों अपने अपने PG stay छोडकर एक rented flat में Living में साथ रहने लगे और कुछ समय बाद वैभव ने future की family planning करते हुए तान्या के नाम पर ग्रेटर नोएडा में एक अपार्टमेंट भी बुक करा दिया। अभी उस iPhone की EMI पूरी होने ही वाली थी कि मार्केट में और बढ़िया featurs के साथ iPhone का ...