Posts

Showing posts from September, 2025

लड़की, प्यार और iPhone

वैभव मेहरा की दिल्ली के एक BPO में नई नई नौकरी लगी थी और कुछ ही दिनों में उसकी दोस्ती टीम में काम करने वाली तान्या बजाज से हो गई। बातों ही बातों में वैभव को पता चला कि तान्या को नये फोन खरीदने का बहुत शौक है और वो काफी समय से 1.5 लाख वाला नया iPhone लेने का प्लान बना रही है। बस फिर क्या वैभव ने Valentine day पर तान्या को iPhone गिफ्ट करके Propose करने का सोचा। हालांकि वैभव की starting सैलरी सिर्फ 30 हजार per month ही थी लेकिन Apple वाले 24 months की No Cost EMI दे रहे थे तो उसने सोचा कि सिर्फ 6-7 हजार per month की EMI ही तो देनी पड़ेगी, दे दूंगा। फिर वैभव ने नया iphone खरीदकर तान्या को गिफ्ट करते हुए Office में सबके सामने propose किया और तान्या वैभव का अपने लिए ऐसा प्यार देखकर मना नहीं कर पाई। इसके बाद दोनों अपने अपने PG stay छोडकर एक rented flat में Living में साथ रहने लगे और कुछ समय बाद वैभव ने future की family planning करते हुए तान्या के नाम पर ग्रेटर नोएडा में एक अपार्टमेंट भी बुक करा दिया। अभी उस iPhone की EMI पूरी होने ही वाली थी कि मार्केट में और बढ़िया featurs के साथ iPhone का ...

GST उत्सव - मगर किसके लिए❓

अमेरिकी टैक्स से भारतीय Manufacturing यूनिट्स को बहुत नुकसान हुआ है क्योंकि उनका अमेरिका का Export ना के बराबर हो गया है। और अब H1B वीजा फीस बढ़ने से Service क्लास भी बेहाल है तथा भारतीय IT कंपनियों पर Recession का खतरा मंडराने लगा है। तो बात यह उठती है कि आखिर ऐसा क्या बदल गया भारत की अर्थव्यवस्था में जो अचानक से मोदी सरकार भारत की जनता के ऊपर से GST का बोझ कम कर रही है❓ जबकि रूस यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पिछले 2 वर्षों भारत सरकार लगातार रुस से सस्ता तेल खरीद रही है लेकिन उसके बावजूद मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल की कीमत में एक रूपया कम नहीं किया। या फिर जनता पर टैक्स बोझ कम करने की बात तो बस एक जुमला है, असल में सारा खेल बड़े व्यापारियों पर GST बोझ कम करके Export बंद होने से हो रहे उनके भारी नुकसान को कम करना और जनता को GST उत्सव की मीठी गोली देकर Festive season में जनता की पाकेट से पैसे निकाल व्यापारियों की तिजोरी भरने का है❓❓ क्योंकि अगर हम मैनुफैक्चरिंग कम्पनियों के Stock रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो पता चलेगा कि कम्पनियों के Warehouse भरे पड़े हैं क्योंकि टैरिफ बढ़ने से वो अपन...

बेरोजगारी भत्ता बेहतर या अग्निवीर भर्ती ❓

शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 1000 रूपए बेरोजगारी भत्ते की भीख देने की जगह सरकारी महकमों में अग्निवीर योजना ही ले आए सरकारें। इससे कम से कम 4-5 साल तक सिर उठाकर गर्व से रोजी-रोटी तो कमाकर खाएगा बिहार का युवा। इस बेरोजगारी भत्ते से ज्यादा रूपए तो मंदिर के पुजारी और मस्जिद के इमाम को दे देती है राज्य सरकारें और ये राशि 5 हजार से लेकर 90 हजार तक है तथा भत्ता 2000 से 5000 तक अलग से।  तो आखिरकार क्या चाहती है सरकार कि समाज में युवा पढ़ाई-लिखाई और टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण छोड़कर पुजारी और इमाम बनें? केंद्र और राज्य सरकारें जितना पैसा चुनावी घोषणाओं के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में खर्च करती है उसकी जगह सरकारें अगर इन‌ युवाओं‌ को उनकी काबिलियत के हिसाब से सेना वाली अग्निवीर योजना की तर्ज पर विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दे दे तो इससे सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी पूरी हो जाएगी और सरकार पर ज्यादा आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही साथ Skill India program के तहत शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने के लिए सरकार पर हर वर्ष पड़ने वाला 8-10 हजार करोड़ का अतिरि...

मोदी और चुनाव आयोग - एक अनोखा रिश्ता

मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है। करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥ Voter support के बिना ही मेरी सरकार चल रही है। हैरान है Opposition कि बार बार कैसे जीत मिल रही है। करता नहीं मैं कुछ काम फिर भी मेरा नाम हो रहा है॥ मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है। करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥ और जब मिल जाए साथ ED तो फिर किस बात की कमी है। अब तो मुझे हिंदू संगठन और RSS की भी जरूरत नहीं है। गोदी Media का साथ पाकर मैं इंसान से भगवान हो रहा हूं ॥ मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है। करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥ मैं तो नहीं था काबिल कि देश का प्रधानमंत्री ही बन जाऊं। जनता के पैसे से विदेश घूमूं और इस उम्र में मालदीव जाऊं। पर तुम अंधभक्तों का है सब सहारा कि ये कमाल हो रहा है॥ मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है। करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥

अंधभक्त चालीसा

सीएम हो योगी सा और मोदी सा पीएम हो। हिंदू राष्ट्र बने वो देश जहां मेरा बसेरा हो।। एक मोटा भाई हो और साथ में निर्मला ताई हो। दोस्त हो अदानी सा और अंबानी सा भाई हो।। सीएम हो योगी सा और मोदी सा पीएम हो। हिंदू राष्ट्र बने वो देश जहां मेरा बसेरा हो।। हो राजपाट सिंधिया जैसा और कंगना सी नारी हो। जय शाह और आर्यमन जैसी सन्तान हमारी हो।। श्रद्धा हो गोदी मीडिया जैसी और अंधभक्तों सी भक्ति हो। और मोदीजी के जैसे झूठ बोलने की शक्ति हो।। सीएम हो योगी सा और मोदी सा पीएम हो। हिंदू राष्ट्र बने वो देश जहां मेरा बसेरा हो।।