मोदी और चुनाव आयोग - एक अनोखा रिश्ता

मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥


Voter support के बिना ही मेरी सरकार चल रही है।

हैरान है Opposition कि बार बार कैसे जीत मिल रही है।

करता नहीं मैं कुछ काम फिर भी मेरा नाम हो रहा है॥

मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥


और जब मिल जाए साथ ED तो फिर किस बात की कमी है।

अब तो मुझे हिंदू संगठन और RSS की भी जरूरत नहीं है।

गोदी Media का साथ पाकर मैं इंसान से भगवान हो रहा हूं ॥

मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥


मैं तो नहीं था काबिल कि देश का प्रधानमंत्री ही बन जाऊं।

जनता के पैसे से विदेश घूमूं और इस उम्र में मालदीव जाऊं।

पर तुम अंधभक्तों का है सब सहारा कि ये कमाल हो रहा है॥

मेरा ECI की कृपा से सब काम हो रहा है।

करते हो तुम CEC मेरा नाम हो रहा है॥

Comments

Popular posts from this blog

समाज के क्रान्ति कुमार 🙏

मील का पत्थर

नज़र का नजरिया