अंधभक्त चालीसा

सीएम हो योगी सा और मोदी सा पीएम हो।

हिंदू राष्ट्र बने वो देश जहां मेरा बसेरा हो।।

एक मोटा भाई हो और साथ में निर्मला ताई हो।

दोस्त हो अदानी सा और अंबानी सा भाई हो।।

सीएम हो योगी सा और मोदी सा पीएम हो।

हिंदू राष्ट्र बने वो देश जहां मेरा बसेरा हो।।


हो राजपाट सिंधिया जैसा और कंगना सी नारी हो।

जय शाह और आर्यमन जैसी सन्तान हमारी हो।।

श्रद्धा हो गोदी मीडिया जैसी और अंधभक्तों सी भक्ति हो।

और मोदीजी के जैसे झूठ बोलने की शक्ति हो।।

सीएम हो योगी सा और मोदी सा पीएम हो।

हिंदू राष्ट्र बने वो देश जहां मेरा बसेरा हो।।


Comments

Popular posts from this blog

समाज के क्रान्ति कुमार 🙏

मील का पत्थर

नज़र का नजरिया