लड़की, प्यार और iPhone

वैभव मेहरा की दिल्ली के एक BPO में नई नई नौकरी लगी थी और कुछ ही दिनों में उसकी दोस्ती टीम में काम करने वाली तान्या बजाज से हो गई। बातों ही बातों में वैभव को पता चला कि तान्या को नये फोन खरीदने का बहुत शौक है और वो काफी समय से 1.5 लाख वाला नया iPhone लेने का प्लान बना रही है।

बस फिर क्या वैभव ने Valentine day पर तान्या को iPhone गिफ्ट करके Propose करने का सोचा। हालांकि वैभव की starting सैलरी सिर्फ 30 हजार per month ही थी लेकिन Apple वाले 24 months की No Cost EMI दे रहे थे तो उसने सोचा कि सिर्फ 6-7 हजार per month की EMI ही तो देनी पड़ेगी, दे दूंगा।

फिर वैभव ने नया iphone खरीदकर तान्या को गिफ्ट करते हुए Office में सबके सामने propose किया और तान्या वैभव का अपने लिए ऐसा प्यार देखकर मना नहीं कर पाई।

इसके बाद दोनों अपने अपने PG stay छोडकर एक rented flat में Living में साथ रहने लगे और कुछ समय बाद वैभव ने future की family planning करते हुए तान्या के नाम पर ग्रेटर नोएडा में एक अपार्टमेंट भी बुक करा दिया।

अभी उस iPhone की EMI पूरी होने ही वाली थी कि मार्केट में और बढ़िया featurs के साथ iPhone का नया माडल लांच हो गया और तान्या वैभव से नये माडल की जिद करने लगी।

वैभव ने Apple स्टोर में जाकर पता किया तो store वाले बोले Sir एक्सचेंज ऑफर में आपको नया आईफोन मिल जाएगा और सस्ता भी पड़ेगा।

बस फिर क्या वैभव ने दीपावली बोनस मिलने पर तान्या को नया फोन दिलाने का promise कर दिया।

लेकिन वहां जाकर उसको पता चला कि 1.5 लाख के पुराने iphone की वैल्यू 2 साल बाद तो सिर्फ 20 हजार ही रह गई है और festive season में मिल रहे exchange bonus और cashback offer को मिलाकर भी उसे सिर्फ 30 हजार का ही discount मिल रहा था।

यानि 1.5 लाख का पुराना फोन देने के बाद भी वैभव को 2 लाख रुपये और देने थे क्योंकि नया iPhone 2.3 लाख का था।

नौकरी के इन 2 सालों में वैभव की सैलरी बढ़कर 50 हजार हो गई थी लेकिन उस पर अब एक होम लोन और माता-पिता की भी जिम्मेदारी थी इसलिए हमने तान्या को अपनी समस्या बताई और थोड़ा इंतजार करने या फिर कोई और माडल लेने की रिक्वेस्ट की। लेकिन तान्या तो अब तक सोशल मीडिया पर अपने नए iPhone की खबर वायरल कर चुकी थी और अब समाज के सामने अपराधबोध और बेज्जती शिकार नहीं होना चाहती थी इसलिए उसने वही फोन लेने या Breakup करने की डिमांड रख थी।

बस फिर क्या वैभव की जिंदगी से तान्या गई, पुराना iPhone गया और वो लोन वाला घर भीl

हालांकि उस वाकये के कई साल बाद आज वैभव की सैलरी बढ़कर 1 लाख हो गई है और एक लड़की से उसकी engagement भी हो गई है। वैभव अब Onsite अमेरिका जाने का प्लान कर रहा है ताकि वहां जाकर अपनी finance के लिए iPhone खरीद सके................. ...............

.............. .................. ..............................

पर सुनने में आया है कि ट्रंप ने नये H1B वीजा पर फीस बढ़ा दी है😜🧐


Comments

Popular posts from this blog

समाज के क्रान्ति कुमार 🙏

मील का पत्थर

नज़र का नजरिया