सबरीमाला मंदिर की मूर्तियों का सोना गायब!

तिरूपति मंदिर में प्रसाद के लड्डूओं में मिलावटी घी प्रयोग करने के मामले के बाद अब केरल में भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के गर्भगृह के दोनों ओर लगी द्वारपालक मूर्तियों पर लगी सोने की परत में 4.5 किलो सोने की कमी की शिकायत सामने आई है।

6 अक्टूबर 2025 को केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में जांच का आदेश देते हुए SIT गठित की है, जो इस घोटाले की परतें खोलेगी।

कोर्ट ने 6 हफ्ते में इस जांच को पूरा करने का आदेश दिया है जिसमें मंदिर के पुजारी उन्निकृष्णन पोट्टी और TBD अधिकारियों की भूमिका की जांच होगी।

आरोप है कि 2019 में ‘सोने की चढ़ाई’ के नाम पर मंदिर के पुजारी उन्निकृष्णन पोट्टी द्वारा मूर्तियों की सोने की परत वाली प्लेटों को बिना अदालत की अनुमति के हटाया गया और चेन्नई ले जाया गया। बाद में इन प्लेटों को वापस लगाने के बाद इनका वजन लगभग 4.541 किलोग्राम कम हो गया। उन्नीकृष्णन पोट्टी की बहन मिनी के घर से भी कुछ सोने की परत चढ़ी हुई पेडहम छिपी हुई पाई गईं, जिन्हें तलाशी के दौरान जब्त कर लिया गया।

इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है‌ कि 2019 में सोने की परतें दोबारा लगाने के बाद पोट्टी ने TBD अध्यक्ष को एक ईमेल भेजा था जिसमें उसने मांग की थी कि मंदिर के काम के बाद बचा हुआ सोना उसको अपनी लड़की की शादी के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए।

इसलिये इस घोटाले में पुजारी उन्निकृष्णन पोट्टी के साथ साथ TBD के अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है जिन्होंने या तो असली सोने की मूर्तियां बेच दीं या फिर बचा हुआ सोना चुरा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

समाज के क्रान्ति कुमार 🙏

मील का पत्थर

नज़र का नजरिया