मील का पत्थर

मील का पत्थर हूँ मार्गदर्शक नहीं जो तुमको राह दिखाउंगा|

निर्जीव खड़ा धूल फांक रहा तेरे साथ नहीं चल पाऊंगा।।

पथप्रहरी नहीं मंजिल भी नहीं मैं गंतव्य नहीं ले जाउंगा।

मैं बस संकेतवाहक हूँ जो शब्दों में पथ बतलाऊंगा।।

कल था जहां अब भी हूं वही बस दिन रात गुजरते देख रहा।

बैठकर जीवनपथ के तट पर जीवनधारा प्रवाह को देख रहा।।

दिन बदले, चेहरे बदले और चौक चौराहे भी बदल गये।

बस ना बदली हाथों की रेखा सब सपने वादे बदल गये।।

कई दीप बुझे आंसू छलके पर आशाओं का चक्र घूमता रहा।

बस बेबस सूनी सी आंखों से मैं नियति का खेल देखता रहा।।

Comments

Popular posts from this blog

समाज के क्रान्ति कुमार 🙏

दवा परीक्षणों की अंधेरी दुनिया और भारतीय अस्पताल