कैसा ये अमृतकाल

अमृतकाल...........अमृतकाल.................क्या है अमृतकाल?

अंधभक्त सेना कभी पूछा है मोदी से आखिर क्या है अमृतकाल?

मणिपुर में जो लाचार बेटियों के साथ हुआ वो है अमृतकाल?

दिल्ली में जो महिला पहलवानों में साथ हुआ वो है अमृतकाल?

पीएमकेयर में जनता के पैसों को उनसे ही छिपाना है अमृतकाल?

चुनावीबांड के नाम पर डोनेशन लेकर टेंडर देना है अमृतकाल?

दागियों और बागियों को हमारा प्रतिनिधि बनाना है अमृतकाल?

मोदी के जुमलों को दरकिनार कर संविधान बचाने जा रही हूं मैं

गोदी मीडिया के एजेंडा को तोड़कर पर्दाफाश करने जा रही हूं मैं

देश को बचाने के लिए हिटलरशाही सरकार से लड़ने जा रही हूं मैं

मेरे साथ आयेगा कौन...............…..........मेरा साथ देगा कौन?

अमृतकाल...........अमृतकाल.................क्या है अमृतकाल?

अंधभक्त सेना कभी पूछा है मोदी से आखिर क्या है अमृतकाल?

मणिपुर में जो लाचार बेटियों के साथ हुआ वो है अमृतकाल?

दिल्ली में जो महिला पहलवानों में साथ हुआ वो है अमृतकाल?

PMcare में जनता के पैसों को उनसे ही छिपाना है अमृतकाल?

चुनावीबांड के नाम पर डोनेशन लेकर टेंडर देना है अमृतकाल?

दागियों और बागियों को हमारा प्रतिनिधि बनाना है अमृतकाल?

मोदी के जुमलों को दरकिनार कर संविधान बचाने जा रही हूं मैं

गोदी मीडिया के एजेंडा को तोड़कर पर्दाफाश करने जा रही हूं मैं

देश को बचाने के लिए हिटलरशाही सरकार से लड़ने जा रही हूं मैं

मेरे साथ आयेगा कौन...............…..........मेरा साथ देगा कौन?

*******कौन बनेगा इस धरती मां का साहसी बाहुबली*******


Comments

Popular posts from this blog

समाज के क्रान्ति कुमार 🙏

मील का पत्थर

नज़र का नजरिया