Indigo उड़ेगा या उड़ान के Rule?
भारतीय आसमान में उड़ने में असमर्थ तड़फती Indigo एयरलाइंस ICU में है और हमारी सरकार दवाई देकर उसको मरने से बचाने का पूरा प्रयास कर रही है। अब देखना यह है कि Indigo उड़ेगी या उड़ान के Rule🤔 वैसे ये इंडिया है और यहां 'प्लेन' से पहले 'नियम' लैंड कर जाते हैं🙏 तो कहानी कुछ इस प्रकार है कि कुछ समय पहले अचानक एक दिन केंद्र सरकार को जिम्मेदारी का दौरा पड़ा और उन्होंने उड्डयन मंत्रालय से DGCA को आदेश दिलाते हुए ऐलान किया कि पायलट भी इंसान हैं और रात-दिन नहीं उड़ सकते इसलिए उनको भी Weekly Rest मिलना चाहिए। फिर क्या, हंगामा हुआ और रायता फैला गया। उड़ानें रद्द होने लगीं और यात्री एयरपोर्ट पर फंस गए। उड्डयन मंत्री के चेहरे पर पसीना और Indigo के चेहरे पर हवाईयां.... क्योंकि गुजरात में Plane crash के बाद Air India पहले से ही problems से जूझ रहा था। बस फिर क्या, सरकार ने घबराकर आनन-फानन में किसान कानूनों की तरह FDTL नियमों को “पुनर्विचार” के नाम पर वापस लेते हुए दफना दिया। अब केंद्र सरकार के इस पलटू रवैए को देखकर पायलट संघ विद्रोह पर उतर आया और DGCA को पत्र लिखते हुए कहा कि सरकार क...